Nirbhik Nazar

उधार के आतंक से परेशान होकर त्याग दिया अन्न, पोस्टर लगाकर धरने पर बैठा पीड़ित, बोला -ठेला लगाकर 200 कमाता हूं, दबंग छीन लेते हैं…

आगरा : आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में दबंगों के आतंक से परेशान ठेला दुकानदार ने ईश्वर से गुहार लगाई है। दुकान के बाहर ‘ईश्वर से गुहार, उधार के आतंक से परेशान’ लिखकर वह धरने पर बैठा है। यही नहीं उसने अन्न का भी त्याग कर दिया है। उसका कहना है कि वह दिनभर दुकान चलाकर बमुश्किल 200-250 रुपए कमा पाता है। जिसे आसपास के कुछ दंबग छीनकर ले जाते हैं। वह दुकान में घुसकर सामान उठा ले जाते हैं। मना करने पर मारते पीटते हैं। मामला थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर हाईवे के पथौली गांव के पास स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास का है। यहां एटा के जलेसर निवासी ज्ञान प्रकाश कुशवाहा पान-मसाले का ठेला लगाते हैं। मंलगवार को वह दुकान के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने दुकान के बाहर अन्न त्यागने का बैनर लटका दिया। लोगों ने देखा तो वहां भीड़ जमा हो गई। ठेले वाला धरने पर बैठा है यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।

उधार के नाम पर जबरन सामान उठा ले जाते हैं

बात करने पर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वह शाहगंज थाना क्षेत्र के वायु विहार में परिवार के साथ रहता है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए हाईवे किनारे पान-मसाले की ठेला लगाता है। बताया कि आसपास के कुछ दबंग लोग आए दिन उसकी दुकान में घुसकर जबरदस्ती गुल्लक से रुपये निकाल ले जाते हैं। उधार के नाम पर मनमाना सामान उठा ले जाते हैं।

डर की वजह से पुलिस को नहीं बताया

बताया कि सामान के रुपये मांगने पर मारने पीटने की धमकी देते हैं। कहते हैं यहां ठेला लगाना है तो शांत रहो नहीं तो ठेला लेकर दूसरी जगह जाओ। दबंगों की दबंगई के चलते दुकान में ग्राहकों का आना कम हो गया है। बिक्री नहीं होने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। परेशान होकर मुझे अन्न-नमक त्यागना पड़ा। बताया कि डर की वजह से पुलिस से भी शिकायत नहीं की, लेकिन अब जीना मुश्किल हो गया है। जब तक उधार के पैसे नहीं मिल जाते, तब तक खाना नहीं खाएंगे। चाहे मुझे अपना जीवन ही क्यों न त्यागना पड़े। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 5 0
Users Today : 9
Users Last 30 days : 634
Total Users : 70150

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *