Nirbhik Nazar

CM ने किया ऐलान: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार…

देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी पर सम्मानित करेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हादसे के तुंरत बाद हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने अपनी परवाह किए बिना ऋषभ पंत की जान बचाई है. सीएम ने कहा कि सुशील कुमार और परमजीत के सामने ही ऋषभ की कार दो तीन बार पलटी, उसके बाद दोनों ने ऋषभ को कार से बाहर निकाला, उनकी वजह से ऋषभ पंत की जान बच गई है. ऋषभ पंत अब स्वस्थ होने लगे हैं. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बहादुरी भरे कार्य के लिए ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को 26 जनवरी के दिन सम्मानित करने का फैसला किया है.

इसके साथ ही सीएम पुष्कर धामी ने सभी प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा आने वाले वर्ष में राज्य सरकार आमजन के सहयोग से प्रदेश को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का कार्य करेगी. हम विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को सशक्त राज्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकल्पबद्ध हैं.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *