Nirbhik Nazar

ECL ने दी महगामा को सौगात: खुलेगा 300 बेड का अस्पताल, क्षेत्रीय विधायक दीपिका पांडेय ने जताया सरकार का आभार…

रांची : ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) गोड्डा जिले के महगामा में 300 बेड का आधुनिक अस्पताल खोलेगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केंद्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में आज झारखंड मंत्रालय में कोल इंडिया भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) तथा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ दो एमओयू पर समझौता हुआ. इसके अलावा रांची विवि परिसर मोरहाबादी में सीसीएल के सीएसआर मद से उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले पुस्तकालय का भी निर्माण होगा. दो एकड़ भूमि में बनने वाले इस पुस्तकालय के लिये 62,43,39,300 रुपये खर्च होगा. जो लगभग 1173 वर्ग मीटर क्षेत्र के जी प्लस 5 भवन होगा. इसे दो वर्ष में पूरा किया जायेगा. यह पुस्तकालय सुविधाओं से लैस होगा.

प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

झारखण्ड राज्य जो आदिवासी बहुल राज्य के राजधानी रांची शहर में विभिन्न जिलों से अत्याधिक संख्या में छात्र-छात्राएं यहां आकर अध्ययन करते हैं, जो उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा (Civil services, State PSC, SSC, Railways etc.) की तैयारी भी कर रहे हैं. इस पुस्तकालय के बन जाने से उन्हें लाभ मिलेगी. उक्त भवन के निर्माण के फलस्वरूप यह राज्य के लिये अद्वितीय शैक्षिक संस्था के रूप में विकसित होगा. ओपीडी क्षेत्र और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ एक जी+3 अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा. आईसीयू और अन्य सुविधाओं के साथ मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल यूनिट की होगी सुविधा. अस्पताल की सभी सुविधाएं, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ आवासीय भवन का निर्माण.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत तथा सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंट की. मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को शॉल ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी पीएम प्रसाद, डायरेक्टर पर्सनल हर्ष नाथ मिश्रा, जीएम सीएसआर एल. बालाकृष्णा, नोडल अधिकारी शंकर झा, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के वेलफेयर एवं सीएसआर जीएम बी.के. झा, सीएमडी एपी. पंडा, निदेशक कार्मिक आहूति स्वाईं सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

महगामा विधानसभा को मिली बहुत बड़ी सौगातः दीपिका

विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस MOU के साथ महागठबंधन की सरकार का ये महागमा और पूरे ज़िले के लिए बड़ी सौग़ात दी है. हमारे गोड्डा वासियों और महागामा में 300 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बनने जा रहा है. स्वस्थ जांच व इलाज की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस अस्पताल के साथ जिले में हेल्थ के क्षेत्र में क्रांति आएगी.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 1 5
Users Today : 22
Users Last 30 days : 707
Total Users : 69715

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *