Nirbhik Nazar

करोड़ों रुपए की राजस्व वसूली पर “देहरादून जिला आबकारी अधिकारी को विभागीय नोटिस” आबकारी आयुक्त ने जताई स्थिति पर चिंता !

देहरादून: कार्यालय संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल मंडल देहरादून के पत्र संख्या 1094 राजस्व समीक्षा बैठक 20 22 23 दिनांक 20 जनवरी 2023 के पत्र को लेकर संयुक्त आबकारी आयुक्त ने जनपद देहरादून के वित्तीय वर्ष 2021 22 की देनदारी  के सापेक्ष जमा और अवशेष की स्थिति पर घनघोर चिंता व्यक्त की है।  संयुक्त आबकारी आयुक्त के इस पत्र के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021 22 की देयता के सापेक्ष 31-3- 2022 को गत वर्ष रुपए 2,68, 91,2263 का राजस्व बकाया अवशेष था जिसमें से वर्तमान में संचालित मदिरा दुकानों पर गत वित्तीय वर्ष की अबसेश धनराशि 14,36,26,539 की संपूर्ण वसूली में पता चला है कि विलंब से वसूली गई उक्त धनराशि पर दंडक ब्याज जमा कराया जाना आवश्यक है ।निरस्त दुकानों पर गत वित्तीय वर्ष 2021 22 का कुल रुपए 12,52 ,85,724 रुपया बकाया था जिसको वसूल करने में कोई प्रगति नहीं है । जिसे  बिभाग घनघोर लापरवाही मान रहा है। पत्र में कहा गया है कि जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को उक्त बकाया राजस्व से संबंधित देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के वृद्ध निम्नानुसार कार्यवाही कर अवशेष राजस्व संहिता शीघ्र जमा कराए जाएं पत्र में यह भी कहा गया है कि पूर्व समीक्षा में दिए गए निर्देशों के बावजूद विदेशी मदिरा दुकानों के गत माह ओं के अवशेष राजस्व को जमा करने में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है ।

बवित्तीय वर्ष 2022 23 में विदेशी मुद्रा दुकानों का यह माह दिसंबर तक की मासिक अधिभार की देता के सापेक्ष रुपया 5,89, 40,8868 की देयता जमा होना आवश्यक है। जिसमें से माह जून 2022 की देता के सापेक्ष रूपया 19,56,9311 माह जुलाई 2022 की मासिक देयता के सापेक्ष रुपया 2,48,18793 माह अगस्त की देयता के सापेक्ष 3,52,24,428 माह सितंबर की देयता के सापेक्ष रुपया 48,19,23,14 माह अक्टूबर 2022 की देयता के सापेक्ष 5,92,81007 माह नवंबर 2022 की देयता के सापेक्ष 11,41,88,906 तथा माह दिसंबर 2022 की देयता के सापेक्ष रुपया 1,44,06 ,7035 जमा होना शेष है ।

पत्र में देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किए जाने के बावजूद मासीक अधिभार  की देयता के सापेक्ष 2 विदेशी मदिरा दुकानों में जो आराघर एवं सेलाकुई का माह जून से एक विदेशी मदिरा दुकान सहसपुर का माह जुलाई से तीन विदेशी मदिरा दुकानें चकराता रोड नंबर 1 मोहकमपुर आईएसबीटी का माह अगस्त से एक विदेशी मुद्रा दुकान कल्हण का सितंबर से चार विदेशी मदिरा दुकान  चूना भट्टा, पलटन बाजार, कुंडली 2 अक्टूबर 2022 से 9 विदेशी मदिरा  दुकाने राजपुर रोड नंबर 10 एक आदि जगहों से बकाया राशि है इसके संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु बार-बार निर्देशित करने के पश्चात भी संबंधित दुकानों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और जिला आबकारी अधिकारी स्तर से उपरोक्त दुकानों के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही ना करने तथा राजस्व एवं प्रतिभूतियों के संबंध में बढ़ती जा रही को लापरवाही अत्यंत चिंताजनक और राजस्व क्षति की प्रबल संभावना बनी हुई है। गत वर्ष के अवशेष मदिरा स्टॉक पर राजस्व तथा गत वर्ष के दंडक ब्याज की धनराशि 62,79 ,5756 को भी जमा नहीं कराया जा रहा है ।जो अत्यंत खेदजनक और  जिला आबकारी अधिकारी का राजस्व के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करता है । पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी को पुनः निर्देशित किया जाता है कि राजस्व जमा वसूलने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और राजस्व के प्रतिभूति जमाना करने वाली दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए

लेकिन तमाम पत्राचार के बावजूद भी देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी सरकार के राजस्व को वसूलने में फिसड्डी साबित हुए हैं अब सवाल उठता है कि करोड़ों रुपए के बकाए वाले जिले के जिला आबकारी अधिकारी पर इतने दिनों से कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है शासन और आबकारी विभाग के कौन से अधिकारी की मेहरबानी इस अधिकारी को बार-बार दंडित होने से बचा रही है

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 1 8 9
Users Today : 6
Users Last 30 days : 642
Total Users : 70189

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *