Nirbhik Nazar

कोई नहीं कर पाया पहचान ! लद्दाख में नजर आया दुर्लभ जानवर, Video शेयर कर IFS अधिकारी ने पूछा नाम, देखें Video

नई दिल्ली: कुछ लोगों को वाइल्ड लाइफ बहुत ही पसंद आता है। वह सोशल मीडिया पर भी ऐसे पेज को फॉलो कर के रखते हैं जिन पर सिर्फ जानवरों के ही फोटो और वीडियो दिखते है। अगर आप उनमें से एक हैं तो यह वीडियो एकदम आपके लिए है। ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अति दुर्लभ जानवर दिख रहा है। इस जानवर को आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा। अगर आप डिस्कवरी चैनल देखते होंगे तो शायद आपने इसे कहीं देखा होगा और आप इसका नाम भी जानते होंगे।

IFS अधिकारी ने शेयर किया दुर्लभ जानवर

इस वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है और इंटरनेट की जनता से अनुमान लगाने को कहा है कि इस जानवर का क्या नाम है? इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगली बिल्ली जैसा दिखने वाला जानवर बेपरवाह इधर-उधर टहल रहा है। इसे देखकर रास्ते में खड़े कुत्ते बिल्कुल हैरान परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी इस जानवर को पहली बार ही देखा था। जानवर को देखने के बाद सारे कुत्ते उस पर भौंकने लगते हैं।

Video में दिख रहे जानवर का नाम बताइए

वायरल हो रहे इस वीडियो को मूल रूप से फातिमा शेरिन ने ट्विटर पर शेयर किया था। फातिमा ने कैप्शन में लिखा है- “लद्दाख क्षेत्र में भारत में पाया जाने वाला एक सुंदर और दुर्लभ जानवर, बहुतों ने इसके बारे में नहीं सुना है। अंदाजा लगाइए।” वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स जानवर का नाम अनुमान लगाकर बता रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इस जानवर का नाम बनबिलाव बताया। बनबिलाव नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया के जंगलों में पाया जाता है। यह बिल्लियों की 4 प्रजाती में से एक है। इसके कान भेड़ियों की तरह होते हैं। इनका तलवा बालोंवाल और सिर छोटा और चौड़ा होता है। बनबिलाव पक्षियों और छोटे स्तनधारी जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 2 9 3
Users Today : 8
Users Last 30 days : 642
Total Users : 70293

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *