न्यूज़ डेस्क: सोशल मीडिया पर एक चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। ये चोर एक दुकान में चोरी करने के उद्देश्य से घुस रहा था। उसने सोचा कि वह रोशनदान से अंदर घुस जाएगा और चोरी करके आसानी से बाहर निकल जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं। जैसे ही चोर ने अपना सिर रोशनदार से अंदर किया, उसका जोरदार स्वागत हो गया।
वीडियो देखने के लिए view पर क्लिक करें।
— thieves getting fucked (@lncmpltemission) March 14, 2023
डंडों से हुई जोरदार पिटाई
दुकान पर मौजूद कर्मचारियों को चोर के घुसने की भनक पहले ही लग गई थी और वे डंडे लेकर चोर का स्वागत करने तैयार थे। रोशनदार से सिर अंदर करते ही चोर की जोरदार पिटाई शुरू हो गई। रोशनदान में फंसने की वजह से वह वापस भी नहीं निकल पा रहा था। ऐसे में पिटाई पड़ने पर दर्द से चिल्लाने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था। इस वीडियो को @incmpleteemission नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 25 लाख बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो.
