Nirbhik Nazar

Graphic Era में International Seminar का आयोजन, शोधकर्ता-Scientists-उद्यमी नई चुनौतियों पर साथ कर रहे मंथन

देहरादून: देश-विदेश के तमाम प्रमुख शोधकर्ता-Scientists और उद्यमी Graphic Era डीम्ड विवि में अलग-अलग महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चुनौतियों पर साथ-साथ मंथन कर रहे हैं.इस International Seminar में Virtual Reality-Artificial Intelligence-Health Care-Computer Engineering तथा High Tech उपकरणों पर विशेष रूप से चर्चा होगी.

इस International सेमिनार में नई प्रौद्योगिकी, पेशेवर उपकरण, क्लाउड कम्प्यूटिंग,कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एआई और हेल्थ केयर के क्षेत्र में हो रहे इनोवेशन की कड़ी को जोड़ने और समझने के लिए कोशिश की जा रही है. सेमिनार दो दिनों का है. डिवाइस इंटेलिजेंस, कंप्यूटिंग एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर हो रहे कांफ्रेंस का उद्घाटन यूकोस्ट (उत्तराखंड )के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने किया.

उन्होंने इस मौके कहा कि जिन मुद्दों और विषयों पर सेमिनार हो रहा, उनमें से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियालिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग का आज की प्रौद्योगिकी में इनोवेशन के नजरिये से बहुत बढ़ा आधार है। ट्रेडिंग के हर क्षेत्र में इस तकनीक का भरपूर उपयोग हो रहा है।अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में भी इन तकनीकों से हमें नए शोध की दिशा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अंतरिक्ष की नई खोजों में आईआर,वीआर जैसी तकनीकों का और अधिक उपयोग होगा। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) नरपिंदर सिंह ने शोधकर्ता और विशेषज्ञों का स्वागत किया।

उद्घाटन सत्र के बाद देश-विदेश के प्रतिष्ठित शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्रों की खोजों को साझा किया। साउथ कोरिया के डीग ज्ञेयंगबुक विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (Daegu Gyeongbuk Institute of Science and Technology),के प्रो सुखों पार्क (SUKHO PARK)ने  चिकित्सा और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए बने माइक्रो नैनो रोबोट के बारे में कहा कि इस रोबोट का डिजाइन ट्यूमर और संक्रमित कोशिकाओं के उपचार करने में उपयोगी होगा।

उन्होंने पेट के अंदर गैस्ट्रोनॉमिक ट्रैक में उपयोग किए जाने वाले अनएथर्ड बायो-मेडिकल कैप्सूल के बारे  में बताया कि इससे गैस्ट्रोनॉमी ट्रैक  के अंदर की स्पष्ट तस्वीरें खींची जा सकती है। जिससे इस तरह की बीमारी के सटीक इलाज में मदद मिलेगी। IIT कानपुर के प्रोफेसर (डॉ.) एम. जलील अख्तर  ने भारत ने मेटामटेरियल प्रेरित प्लानर आरएफ सेंसर और उसके अनुप्रयोगों पर अपने विचार साझा किए।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग और यू -कॉस्ट, आई ई ई ई (IEEE ),एसई आरबी (SERB )के सहयोग से हो रही कॉन्फ्रेंस में ग्राफिक एरा, आईआईटी, एनआईटी,आईआईटी/एनआईटी/आईआईएससी और उद्योग जगत के संस्थानों समेत दुनिया के प्रतिष्ठित शोधकर्ताओं के 610 शोध पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 150 शोध पत्रों को ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में पेश किए जाएंगे.

सम्मेलन में दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बंसीधर मल्होत्रा, बीआईटी रांची के प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर  (डॉ.) मोहम्मद इरफ़ानुल हसन ने भी प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और शोधों के नए आयाम पर विचार रखे. ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, डॉ RC  जोशी, महानिदेशक प्रो संजय जसोला, ,जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (JHU/APL), यूनाइटेड स्टेट्स, के प्रो  आशुतोष दत्ता,एमएनएनआईटी इलाहाबाद के पूर्व निदेशक, प्रो राजीव त्रिपाठी,प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के प्रो सुदेब दासगुप्ता सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन, एचओडी और दुनिया भर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ उपस्थित थे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 2 minutes ago
Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 1 9 1 6
Users Today : 23
Users Last 30 days : 819
Total Users : 61916

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *