Nirbhik Nazar

दर्दनाक ! चलते-चलते 20 फुट की ऊंचाई से अचानक जमीन पर गिरा झूला, हादसे में 11 महिलाएं-बच्चे हुए घायल, देखें VIDEO

जयपुर:राजस्थान के अजमेर जिले में मंगलवार को करीब 20 फुट की ऊंचाई से एक झूला गिरने से उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए है। मामले में बोलेत हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘यह घटना झूले की केबल टूटने के कारण हुई। हादसे में 11 लोगों को चोटें आई है। जेएलएन सरकारी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है और वे सभी खतरे से बाहर हैं।’’ ‘

बता दें कि नीचे आते समय झूले की केबल अचानक टूट गई जिससे वह गिर गया था। ऐसे में इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कथित तौर पर झूला को नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं इस हादसे को लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट किया है और इसे लेकर दुख जताया है।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि राजस्थान के अजमेर जिले में एक मेले का आयोजन था, इस दौरान मेले में मौजूद लोग वहां लगे हिंडोला (Carousel) की सवारी कर रहे थे। ऐसे में झूलते समय अचानक झूला टूट गया और और उसमें सवाल महिलाएं और बच्चे नीचे आ गिरे। हालांकि इस हादसे में केवल लोग घायल ही हुए है और उनका इलाज जेएलएन सरकारी अस्पताल (JLN Medical College) में चल रहा है।  मामले में बोलते हुए अजमेर एएसपी सुशील कुमार ने कहा है कि यह मेला अजमेर बस स्टैंड के पास आयोजित हुआ था, ऐसे में झूले का केबिल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए है। ऐसे में सभी घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 3 0 1
Users Today : 16
Users Last 30 days : 650
Total Users : 70301

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *