जब्त शराब प्रथम दृष्टया जांच में पता चल रहा है डुप्लीकेट, शराब की बोतल पर नहीं है बैच नंबर, जब्त शराब की बोतल पर मेड इन एमपी और उसके पेटी पर लिखा है फॉर सेल इन यूपी
एसपी ने कहा जब्त डुप्लीकेट अवैध शराब का हो रहा है कारोबार,जब्त शराब की करायी जाएगी जांच
भभुआ/कैमूर(बंटी जायसवाल)। कैमूर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए पिकअप व स्कॉर्पियो को जब्त करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई भगवानपुर थाना की पुलिस ने किया है। पुलिस ने भगवानपुर अधौरा मार्ग में हनुमान घाटी में बोलेरो पिकअप से 99 पेटी में 4454 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वही पुलिस के गतिविधियों का लोकेशन दे रहे स्कार्पियो चालक को भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पीछे से आ रहे बोलेरो पिकअप पर सवार पुलिस को देखकर भागते हुए पुलिस की गाड़ी में धक्का मार कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर पिकअप को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव का ठाकुर प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार वर्तमान पता भभुआ थाना के भभुआ वार्ड नंबर 9 का निवासी बताया जाता है।
इसकी जानकारी कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने भगवानपुर थाने में प्रेसवार्ता कर दी।एसपी ने बताया कि कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पहाड़ से बड़ी मात्रा अवैध तरीके से पानी की बोतल बेचने की आड़ में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात एक स्कॉर्पियो में पानी की बोतल रख कर और पीछे से एक बोलेरो पिकअप में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है।
इस पर सूचना पर तत्काल भगवानपुर थानाध्यक्ष व चैनपुर थानाध्यक्ष को अधौरा के डुमरकोन से आने वाले रास्ते में दो जगहों एक भगवानपुर की तरफ व एक चैनपुर की तरफ लगाया गया।लेकिन शराब की बड़ी खेप चैनपुर के बदले भगवानपुर की तरफ की रास्ता पकड़ा। इस बीच भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन की टीम द्वारा हनुमान घाटी में एक आते हुए स्कॉर्पियो को रोका गया तो उसमें सवार उतर कर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो सवार तस्कर को रंगे हाथों मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आगे आगे स्कॉर्पियो पर जो व्यक्ति है वह पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पीछे वाले बोलेरो पिकअप को लोकेशन दे रहा है। पुलिस द्वारा उसकी मोबाइल को जप्त कर लिया गया। जिसपर पुलिस के लोकेशन व गतिविधियों की पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप द्वारा पूछताछ की जा रही थी। थोड़ी देर के बाद पीछे से अधौरा की तरफ से बोलेरो पिकअप आती हुई पुलिस को दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप द्वारा पुलिस के गाड़ी में धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया गया।जिसे पुलिस के द्वारा घेर कर पकड़ लिया पिकअप को तो जब्त कर लिया गया. लेकिन चालक व तस्कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए चलती हुई बोलेरो पिकअप से ही कूद कर भागने निकलें।
जब पुलिस द्वारा जब्त पिकअप की तलाशी ली गई तो उससे 99 पेटी Bombay Special Whisky अंग्रेजी शराब की कुल 4454 बोतल(800लीटर) बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि जब्त शराब की बोतल पर मेड इन एमपी और बोतल पर फॉर सेल इन यूपी लिखा हुआ है। वही किसी भी शराब की बोतल पर बैच नंबर भी नहीं है। इससे तो प्रथम दृष्टया जांच में जब्त शराब डुप्लीकेट प्रतीत होता है। जिसका सत्यापन कराया जायेगा। कांड में जब्त स्कॉर्पियो व बोलेरो पिकअप में गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ व सत्यापन किया जा रहा है।वही गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। भगवानपुर पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, एएसआई रामकुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल रहे।