Nirbhik Nazar

2016 में नोटबंदी के दौरान किया गया था बैन, क्या फिर से जारी होगा 1000 का नोट ? पढ़ें पूरी खबर…

नई दिल्ली: नोटबंदी (notebandi date) के बाद में बाजार में करेंसी नोट को लेकर कई तरह की खबरें देखने को मिल रही हैं, लेकिन अब 1000 रुपये के पुराने नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर आ रही है कि सरकार इस नोट को फिर से चालू कर सकती है. सरकार ने नोटबंदी के समय में इस करेंसी (currency news) को बंद करके देश में भ्रष्टाचार को रोका था. काले धन को निकालने के लिए सरकार (Modi Government) ने इस तरह के नोटों को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन अब सरकार एक बार फिर से 1000 रुपये के नोट को शुरू करने जा रही है.

फिर से जारी हो सकता है नोट

आपको बता दें सरकार ने जिस उद्देश्य से इन नोटों को बंद किया था उसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रही है. फिलहाल अब खबरें आ रही हैं कि सरकार एक बार फिर से 1000 रुपये के नोट को जारी कर सकती है. साल 20216 में सरकार ने 1000 रुपये के नोट को बंद करके 2000 रुपये का नोट जारी किया था.

बाजार से गायब हो रहे 2000 के नोट

नोटबंदी के समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उस समय पर लोगों को लंबी-लंबी लाइन में लगकर नोट को बदलवाने के लिए परेशान होने पड़ रहा था. बता दें इस समय मार्केट में 2000 रुपये के नोट काफी कम देखने को मिल रहे हैं.

आरबीआई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

RBI की एनुअल रिपोर्ट कहती है कि 31 मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, 2,000 रुपये (2000 Rupee note) के कुल 214.20 करोड़ नोट चलन में मौजूद हैं. ये कुल नोटों का 1.6% है. अगर मूल्य के हिसाब से देखें तो कुल 4,28,394 करोड़ रुपए के नोट सर्कुलेशन में हैं. वैल्यू के लिहाज से 13.8% नोट मौजूद हैं. इतनी बड़ी संख्या में नोट मौजूद होने के बाद भी अगर आपको नहीं दिख रहे हैं तो ये मत मानिए कि ये बंद हो रहा है या बंद हो गया है.

2016 में बैन हुए थे नोट

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 रुपये नोट का चलन देश में बैन हो गया. हालांकि, इसके बाद लोगों को बैंक से नोट बदलने की इजाजत दी गई थी.

साभार – ज़ी न्यूज़

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 0 9
Users Today : 16
Users Last 30 days : 701
Total Users : 69709

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *