Nirbhik Nazar

‘मैं आत्महत्या करने जा रहा’, इतना कह फंदे पर झूला शख्स, राजस्थान के मंत्री पर दर्ज हुआ केस, मृतक ने सुसाइड से पहले बनाई थी VIDEO, हो रही वायरल…

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में चौंकाने वाली घटना सामने आई जब 38 वर्षीय एक शख्स ने संपत्ति को लेकर विवाद में आत्महत्या कर ली। युवक का नाम राम प्रसाद था। बताया जा रहा कि आत्महत्या से ठीक पहले राम प्रसाद मीणा ने कथित तौर पर वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, होटल रॉयल शेरटन के मालिक मुंज टांक, देव अवस्थी समेत कई लोगों पर आरोप लगाए। अब मृतक शख्स के भाई ने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और अन्य के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मंत्री महेश जोशी समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

जयपुर के परकोटा का मामला

मामला जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र का है, जहां राम प्रसाद मीणा नाम के शख्स ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, सुसाइड से पहले राम प्रसाद ने एक वीडियो भी बनाया। उसे अपने बेटे और बेटी को भेजा।

मृतक राम प्रसाद ने वीडियो शेयर कर मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में आरोप लगाया गया कि कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कुछ लोग उसे लगातार परेशान कर रहे। खुद की जमीन पर उन्हें मकान नहीं बनाने दे रहे। राम प्रसाद ने कथित वीडियो में ये भी कहा कि अब वह परेशान होकर खुदकुशी करने जा रहा है। ये पूरा मामला मामला जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके का है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

शख्स की मौत पर पुलिस का क्या है कहना

सुभाष चौक थाने के थानाध‍िकारी राम फूल मीणा ने बताया कि युवक रामप्रसाद के भाई ने जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी सोमवार रात दर्ज की गई। इसकी जांच अपराध जांच शाखा (सीआईडी-सीबी) की ओर से की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मामला विधायक के खिलाफ दर्ज कराया गया है।

परिजनों के नहीं थम रहे आंसू, मुआवजे की मांग

दरअसल, महेश जोशी स्थानीय विधायक और अशोक गहलोत सरकार में मंत्री हैं। रामप्रसाद ने आत्मनहत्यास से पहले एक कथित वीडियो बनाया था ज‍िसमें उसने मंत्री महेश जोशी और अन्य लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराता सुनाई दे रहा। वहीं परिजनों ने मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी खोला मोर्चा

उधर, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने युवक के आत्महत्या की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को तुरंत राहत उपलब्ध करवाने और दोषियों खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

साभार – नव भारत टाइम्स

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 9 7 1 2
Users Today : 19
Users Last 30 days : 704
Total Users : 69712

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *