Nirbhik Nazar

यहाँ ऑफिस पहुंची महिला ने अधिकारी पर बरसाई चप्पल – जमकर कहे अपशब्द , देखें VIRAL VIDEO

प्रयागराज: प्रयागराज जंक्शन के लोको पायलट लॉबी में एक महिला ने पहुंचते ही अधिकारी पर जमकर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब रेलवे अधिकारी अपनी डेस्क पर काम कर रहे थे। अचानक महिला पहुंची और गुस्से में तमतमाते हुए अपना चप्पल उतार कर अधिकारी पर टूट पड़ी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें महिला अधिकारी पर चप्पल बरसाते हुए उन्हें गालियां देते हुए आरोप भी लगाया है। उस वक्त आसपास मौजूद रेलकर्मी दंग रह गए। हालांकि किसी ने भी बीच-बचाव नही किया। कुछ देर के बाद पता चला कि वह अधिकारी और महिला दोनों पति-पत्नी है। अब दोनों पक्षों की ओर से जीआरपी थाने में तहरीर भी दी गई है। हालांकि जीआरपी ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि प्रयागराज जंक्शन के लॉबी में चीफ ओएस के पद पर कार्यरत एक अधिकारी बीते शुक्रवार को अपना काम कर रहे थे। दोपहर में एक महिला गुस्से में पहुंची और बातचीत के दौरान उसने अपनी चप्पल उतारी और अधिकारी पर बरसाना शुरू कर दिया। महिला चप्पल बरसाने के साथ गालियां भी दे रही थी ‌ घटना के बाद खलबली मच गई। सूचना आला अधिकारियों तक पहुंच गई। घटना के बाद  कार्रवाई के लिए जीआरपी व आरपीएफ में तहरीर दी गई। जिसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने, जबरन कार्यालय में घुसने, गाली गलौज करने समेत अन्य आरोप लगाएबहै। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

पति-पत्नी हैं दोनों 

जीआरपी के मुताबिक जांच में दोनों यानी अधिकारी और मारपीट करने वाली महिला पति-पत्नी है। इनका कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। कोर्ट के निर्देश पर महिला को भरण-पोषण के लिये पूरा खर्चा दिया जा रहा है। दोनो के बीच यह कोई पहला मामला नही है। मुकदमे पहले भी दर्ज हो चुके हैं। घटना के बाबत महिला के बेटे ने जीआरपी थाने में शिकायत की है। वही जीआरपी थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है।‌ दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 0
Users Today : 8
Users Last 30 days : 555
Total Users : 76000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *