भभुआ कैमूर। 9 करोड़ के सीएमआर गबन मामले के आरोपी तत्कालीन गोदाम प्रबंधक को गिरफ्तार करने में कैमूर पुलिस को सफलता है। जो पिछले से 4 सालों से फरार चल रहा था। उसे कैमूर पुलिस ने आरा जिले से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तत्कालीन गोदाम प्रबंधक जनार्दन सिंह को मोहनियां पुलिस ने सोमवार को आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार तत्कालीन गोदाम प्रबंधक पर मोहनिया बाजार समिति के गोदाम से 29,620 क्विंटल सीएमआर नहीं लौटाने का आरोप है। जिसका बाजार मूल्य लगभग सवा 9 करोड़ रूपये बताया जाता है. इस मामले में एसएफसी के जिला प्रबंधक जयशंकर मंडल द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।इसकी जानकारी कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि एसएफसी के कैमूर जिला प्रबंधक जयशंकर मंडल द्वारा थाने में तत्कालीन गोदाम प्रबंधक रामाशंकर सिंह और जनार्दन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें लगभग 9 करोड़ रुपए का सीएमआर गबन करने का आरोप लगा था। इस मामले में रामाशंकर द्वारा कोर्ट से जमानत लिया गया था।
लेकिन जनार्दन सिंह पिछले 4 सालों से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र से हुई है। जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। इनके ऊपर पहले भी सरकारी राशि गबन के 6 मामले भभुआ और मोहनिया थाने में दर्ज हैं। इनका आपराधिक इतिहास रहा है।