Nirbhik Nazar

CM के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस का निशाना, कहा-आपदा से जूझ रहा प्रदेश, चुनावी बैठक के लिए CM दिल्ली लगा रहे रेस !

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. उन्हें प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक को छोड़कर दिल्ली रवाना जाना पड़ा. वहीं जिसको लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चुनावी बैठक में दिल्ली चले गए, इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है. जबकि प्रदेश आपदा से जूझ रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की वजह से कैबिनेट बैठक को स्थगित किया गया, उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ जैसे हालातों की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के कारण पहाड़ों में जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं. चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई तो बोल्डर गिरने से बीते 1 हफ्ते में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घड़ी में प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि सीएम पुष्कर धामी दिल्ली में प्रदेश के हालातों पर चर्चा करते हुए अलग आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे. लेकिन वह चुनावी बैठक में दिल्ली चले गए, इससे भाजपा का असली चेहरा उजागर होता है.

करन माहरा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर मणिपुर में चुनाव हो रहे होते तो प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले वहां पहुंचते. लेकिन 3 महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और पीएम मोदी विदेश दौरों में व्यस्त रहे. इससे यह बात साबित हो जाती है कि भाजपा को चुनाव और राजनीति के सिवा कुछ नहीं आता है. माहरा ने कहा कि भाजपा को राष्ट्र और राज्य की जनता की कोई चिंता नहीं है. भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है.उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव चिंता का विषय ना होकर मणिपुर चिंता का विषय होता तो बेहतर होता. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां भारत की जनता पार्टी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 4 9 8 6
Users Today : 8
Users Last 30 days : 468
Total Users : 74986

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *