Nirbhik Nazar

‘…तो क्या वे भारत का नाम भी बदल देंगे, ये देश के साथ गद्दारी है’, BJP पर बुरी तरह भड़के केजरीवाल : VIDEO

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में  जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज को लेकर निमंत्रण भेजा गया है, निमंत्रण पत्र प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के जगह’प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ है। जिसे लेकर विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता भड़क गए हैं और बीजेपी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि अगर किसी पार्टी का गठबंधन ‘INDIA’ बन जाता है तो वे (भाजपा) देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी एक पार्टी का नहीं। केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर कल INDIA गठबंधन का नाम बदलकर भारत रख लिया जाता तो क्या वे (भाजपा) भारत का नाम भी बदल देंगे? भाजपा के वोट कम ना हो जाएं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। यह देश के साथ गद्दारी है।

कांग्रेस सांसद ने भी किए सवाल

इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी ‘भारत’ देश के नाम को लेकर सवाल किए। जयराम रमेश का कहा कि G20 बैठक के लिए जो न्यौता भेजा गया है, उसमें ‘President of India’ की जगह ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है। जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा कि पहले ऐसे राजकीय निमंत्रण पर ‘प्रेसीडेंट और इंडिया’ लिखा होता था। यानी इशारों में अब ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या देश का नाम बदलने वाला है? क्या भारत से हट जाएगा INDIA?

इंडिया, दैट इज भारत”

कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ जैसे नाम दिए थे। स्किल इंडिया’, ‘खेलो इंडिया’…वे (भाजपा) ‘इंडिया’ शब्द से डरते हैं, संविधान का अनुच्छेद 1 कहता है ‘इंडिया, दैट इज भारत’…यह नाम (इंडिया) कैसे हटाया जा सकता है। ..? वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि “हमारे संविधान में, ‘भारत का संविधान’ लिखा हुआ है। इंडिया एक स्वीकार किया हुआ शब्द है, मुझे नहीं लगता कि इसकी आवश्यकता है।”

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 2
Users Today : 10
Users Last 30 days : 557
Total Users : 76002

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *