Nirbhik Nazar

आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कहा – ‘मायावती को I.N.D.I.A में शामिल किए बिना यूपी में BJP को नहीं हरा सकते’

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को शामिल किए बिना उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त नहीं दी जा सकती है।

कृष्णम ने कहा, ‘मेरा विचार है कि मायावती उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं। अगर बहनजी के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन बनता है, तो इसे ‘महागठबंधन’ कहने का कोई औचित्य नहीं है।’

बहनजी को भी इंडियागठबंधन में शामिल होना चाहिए: प्रमोद

उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ-साथ बहनजी को भी ‘इंडिया’ गठबंधन में सम्मिलित होना चाहिए। इसके लिए मैं उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अगर बहनजी इस गठबंधन में नहीं आती तो, पीएम मोदी को नहीं हराया जा सकता। मैं ऐसा मानता हूं कि मायावती को साथ लिए बिना उत्त प्रदेश में भाजपा को हराना संभव नहीं हैं।’ कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन भाजपा के राजनाथ सिंह से हार गए थे।

(इनपुट: भाषा)

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News