Nirbhik Nazar

पीएम मोदी ने की उस्मान मीर के इस राम भजन की तारीफ, कहा- सुनकर होगी दिव्य अनुभूति

अयोध्या: अयोध्या नगरी में भगवान राम मंदिर के निर्माण और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में हर तरफ एक अलग ही खुशी का माहौल है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस्मान मीर के एक राम भजन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर तारीफभरा पोस्ट किया। पीएम मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “अयोध्या नगरी में श्री रामजी के पधारने को लेकर हर ओर उमंग और उल्लास है। उस्मान मीर जी का यह मधुर राम भजन सुनकर आपको इसी की दिव्य अनुभूति होगी।”

पहले भी एक भजन को लेकर किया था पोस्ट  

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और महेश कुकरेजा के एक राम भजन लेकर एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1744202790501798137?s=20

पहले भी एक भजन को लेकर किया था पोस्ट  

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और महेश कुकरेजा के एक राम भजन लेकर एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए।”

तेजी से हो रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है। माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में रामभक्त अयोध्या आएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या में अतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निर्माण करवाया गया है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News