Nirbhik Nazar

बीजेपी विधायक का बड़ा ऐलान, यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले लड़के को दे देंगे अपनी कुर्सी !

रामपुर: उत्तर प्रदेश में साल 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आने से ठीक पहले रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें से जिस छात्र के सबसे ज्यादा नंबर होंगे। उसे एक दिन के लिए क्षेत्र का विधायक बनाया जाएगा। आकाश पहले भी ऐसा कर चुके हैं और एक बार उन्होंने यही ऐलान किया है। छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए आकाश सक्सेना की यह पहल चर्चा का विषय है।

कहां देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी जारी किया जाएगा। इन दोनों वेबसाइटों पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कक्षा 10 के 29,47,311 छात्र और कक्षा 12 के 25,77,997  छात्र हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी तारीखें पर 2 पालियों में आयोजित की गईं। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक थी।

नकल नहीं हुई तो छात्रों ने नहीं दी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल को रोकने लिए इस बार काफी सख्ती की गई थी। इस वजह से कुल 3,24,008 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. नकल न होने के कारण परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों में 1, 84,986 हाईस्कूल और 1,39,022 इंटरमीडिएट के थे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News