Nirbhik Nazar

लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में किस राज्य में कितनी वोटिंग? यूपी में पड़े सबसे कम वोट, देखें आंकड़ा….

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में छिटपुट हिंसा की सूचना मिली हैं। निर्वाचन आयोग के देर रात 12:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, असम में सबसे अधिक 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान यूपी में हुआ। यहां 57.34 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया।

कहां कितने पड़े वोट?

  • कुल मतदान- 58 प्रतिशत
  • उत्तर प्रदेश- 34 प्रतिशत
  • बिहार- 18 प्रतिशत
  • गुजरात- 51 प्रतिशत
  • महाराष्ट्र- 44 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश- 05 प्रतिशत
  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 87 प्रतिशत
  • कर्नाटक- 41 प्रतिशत
  • छत्तीसगढ़- 06 प्रतिशत
  • गोवा- 20 प्रतिशत
  • पश्चिम बंगाल- 52 प्रतिशत
  • असम- 71 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में कहां कितना मतदान?

  • आगरा- 99 प्रतिशत
  • आंवला- 08 प्रतिशत
  • फतेहपुर सीकरी- 09 प्रतिशत
  • फिरोजाबाद- 22 प्रतिशत
  • बदायूं- 05
  • बरेली- 88 प्रतिशत
  • मैनपुरी- 59 प्रतिशत
  • संभल- 81 प्रतिशत
  • हाथरस- 36 प्रतिशत

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, ये अनुमानित आंकड़े हैं और इनके बढ़ने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में कुल मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत और 66.71 प्रतिशत था।

कितने लोग मतदान के पात्र थे?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। इसी के साथ 20 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 543 में से 282 लोकसभा सीट पर मतदान पूरा हो चुका है।

पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा

पश्चिम बंगाल में चार निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीटों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-माकपा कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। राज्य के चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 80.13 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद मालदा दक्षिण (76.15 प्रतिशत), मालदा उत्तर (75.92 प्रतिशत), और जंगीपुर (73.71 प्रतिशत) रहा।

तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चुनावी हिंसा, मतदाताओं को डराने-धमकाने और चुनाव एजेंट पर हमले से संबंधित अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं। निर्वाचन आयोग को सुबह नौ बजे तक 182 शिकायतें मिलीं, जिनमें से अधिकतर मुर्शिदाबाद और जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्रों से थीं।

मुर्शिदाबाद सीट पर वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने दावा किया, ‘टीएमसी ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में आतंक का राज कायम कर दिया है। चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’

सीट के करीमपुर इलाके में कुछ बूथों के बाहर टीएमसी और माकपा समर्थकों के बीच झड़प की खबर है। डोमकोल इलाके से टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना है।

कुछ क्षेत्रों में, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि केंद्रीय बल मालदा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं को डराने में भाजपा कार्यकर्ताओं की सहायता कर रहे हैं।

(इनपुट: भाषा)

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 9 9 9
Users Today : 7
Users Last 30 days : 554
Total Users : 75999

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *