Nirbhik Nazar

बदरीनाथ उप चुनाव को लेकर एक्टिव हुए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, परिसीमन को लेकर किया बड़ा दावा

चमोली: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार चमोली पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अनिल बलूनी का भव्य स्वागत किया. शनिवार को भाजपा कार्यालय में अनिल बलूनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा आम जनमानस के लिए केंद्र और राज्य सरकार हितकारी योजनाएं संचालित कर रही है. जिसके चलते आज देश की जनता लगातार भाजपा को समर्थन दे रही है.

उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा स्वाथ्य के क्षेत्र में काम किया जाएगा. उत्तराखण्ड के गांव से पलायन रोकने के लिये उप चुनाव के बाद अपना गांव अपना वोट कार्यक्रम चलाया जाएगा. पहाड़ में लगातार घट रही विधानसभा सीटों को लेकर अनिल बलूनी ने कहा सरकार के साथ मिलकर परिसीमन को क्षेत्रफल के अनुसार किये जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा, क्योकि जनपद में पहले 4 विधान सभा सीटें थी, जो अब वर्तमान में घटकर 3 रह गयी हैं. पौड़ी में 8 सीटें थी, जो वर्तमान के 6 रह गई हैं. यही क्रम चलता रहा तो आने वाले समय में पहाड़ का प्रतिनिधत्व धीरे धीरे कमजोर हो जायेगा.

बदरीनाथ उपचुनाव को लेकर अनिल बलूनी ने कहा पूरा भाजपा संगठन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भरसक प्रयास करेगा. भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी को भारी मतों से जिताने के लिये एकजुट होकर काम करेगा. उन्होंने कहा बदरीनाथ उपचुनाव में भाजपा बंपर वोटों से जीत दर्ज करेगी.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News