मुबारक अली दुर्गावती कैमूर। कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ मौहरिया गांव के समीप पीडीडीयू गया रेलखंड पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार की दोपहर एक महिला की मौत हो गई. महिला काफी दूर तक ट्रेन के साथ घिसट गई महिला अपने पति के साथ पशु का चारा लेकर घर लौट रही थी तभी ट्रैक पार करते समय हादसा हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के मौहरिया गांव निवासी एक महिला अपने पति से साथ रेलवे ट्रैक पकड़कर घास लेकर घर आ रही थी.
तभी महिला ट्रेन के चपेट में आ गई. जिससे वह काफी तक घिसट गई और मौत हो गई तथा उसका पति बाल-बाल बच गया. ट्रेन की चपेट में आने के बाद महिला कि शव ट्रेन में फस गया और महिला के शव को काफी दूर तक खींच कर ट्रेन ले गई. ट्रेन से महिला के कटने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.घटना की जानकारी गांव में मिलते कोहराम मच गया. लोग भागे भागे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े .लेकिन महिला का शव काफी दूर जाकर रेलवे ट्रैक पर पड़ा था.आनन-फानन में परिजनों ने शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया.इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पास पड़ोस के लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने में जुटे हुए थे.