Nirbhik Nazar

तेज रफ्तार पिकअप ने भैंस को मारी टक्कर तो ग्रामीणों ने चालक के पैरों को जंजीर से बांधकर लगा दिया ताला

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां पिकअप ने पहले भैंस को टक्कर मारी फिर मासूम को घायल कर दिया. इस घटना में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई और मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ा और पिछले 24 घंटे से उसे बंधक बनाकर रखा. इतना ही नहीं चालक के पैर में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया जिससे वो भाग नहीं पाए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पिकअप से टक्कर के बाद भैंस की मौत, मासूम घायल 

यह घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी बड़कागांव के मोड़ पर हुई. सोमवार देर शाम तेज रफ्तार पिकअप चालक ने भैंस और मासूम को टक्कर मार दी. इस घटना में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बच्चे को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद  हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर के पैर पर बांधी जंजीर 

स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर अजीबो-गरीब सजा दी. चालक के पैरों में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस दौरान किसी ने हाथ तक नहीं उठाया. ग्रामीणों ने उसे करीब 22 घंटे तक बंधक बनाया रखा. घयाल बच्चे की पहचान सिसहनी गांव के रहने वाले सीताराम पंडित का पुत्र के तौर पर हुई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News