Nirbhik Nazar

उधमसिंह नगर : धनतेरस और दीपावली पर ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकलें, नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

रुद्रपुर: धनतेरस और दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. जिससे लोगों को जाम के झाम से निजात मिल सके. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. शहर में 29 अक्टूबर यानि आज सुबह से दीपावली की रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी है. इसके साथ ही बाजार को आने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग से रोड मैप तैयार किया गया है. ताकि लोगों को त्यौहार के दिन जाम का सामना ना करना पड़े.

त्यौहार में शहर को जाम के झाम से बचाने के लिए पुलिस ने धनतेरस से दीपावली तक ट्रैफिक प्लान लागू किया है. इसके अलावा लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए जगह जगह पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. बड़े और छोटे सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्लान बनाया गया है. जो 29 अक्टूबर यानि आज सुबह से दीपावली की रात्रि 11 बजे तक लागू रहेगा.

शहर में नो एंट्री जोन

  • शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
  • इन्द्रा चौक 2, सिडकुल चौक 3, तीनपानी तिराहा 4, गाबा चौक
  • दोपहिया/चौपहिया वाहनों को वाया चौक/अग्रसेन चौक/गल्ला मंड/ गुड मंडी (विधवानी मार्केट) पर बैरियर लगाकर रोका जाएगा एवं प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
  • बाजार को जाने वाले सभी मार्गों पर ड्यूटी लगाकर दोपहिया/चौपहिया वाहनों रोका जायेगा एवं किसी भी प्रकार के वाहन को बाजार क्षेत्र में नहीं जाने दिया जाएगा
  • आवश्यकता पडने पर इन्द्रा चौक से डीडी चौक एवं डीडी चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक टैम्पोंओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा
    मुख्य बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था
    बाजार क्षेत्र में सफेद पट्टी के बाहर किसी भी प्रकार के ठेले/फड/वाहन इत्यादि नहीं लगेंगे. समस्त प्रकार के ठेले/फड इत्यादि महाराजा अग्रसेन चौक से बाटा चौक के मध्य सफेद पट्टी के अंदर लगाएंगे जायेंगे.
    पार्किंग व्यवस्था
  • मुख्य बाजार में खरीदारी करने हेतु जाने वाले समस्त वाहनों को गांधी पार्क व अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र में पार्क कराया जायेगा
  • इन्द्रा चौक से आने वाले वाहनों को अस्थाई न्यू ट्रैफिक पुलिस लाईन/ सिंचाई विभाग की पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे
  • किच्छा बाईपास से आने वाहनों को मोदी मैदान झील के पास स्थित पार्किंग में पार्क कराये जाएंगे
  • दिनेशपुर/ पंतनगर से आने वाले वाहनों को विशाल मेगा मार्ट/फुटेला अस्पताल से अटरिया मोड़ तक सड़क के दोनों ओर किनारे पार्क कराये जाएंगे
  • गाबा चौक एवं भूरा रानी से आने वाले वाहनों को सिटी क्लब के पास / गल्ला मंडी में पार्क कराया जाएगा
  • मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा और ना ही कोई सामान/ ठेली लगायी जाएगी
  • इसके अलावा व्यापारियों के वाहन गल्ला मंडी में पार्क कराये जाएंगे
    बैरियर व्यवस्था
  • बाजार क्षेत्र में दोपहिया / चौपहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने हेतु निम्न स्थानों पर बैरियर व्यवस्था रहेगी
  • बाटा चौक,अग्रसेन चौक, गुड मंडी/ विधवानी मार्केट,गल्ला मंडी (आरा मशीन के पास), काशीपुर बाईपास रोड में बाजार को जाने वाली गलियों में, भगत सिंह चौक, पाँच मन्दिर रोड,गुरुद्वारा के पास बैरियर लगाए जाएंगे
    भारी वाहनों का डार्यवर्जन
  • रामपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें सिडकुल / हल्द्वानी की ओर जाना है, वह इन्द्रा चौक से दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रुद्रपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे
  • हल्द्वानी से आने वाले वाहन, जिन्हें रामपुर/ काशीपुर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड रुद्रपुर से वाया दिनेशपुर-दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे
  • गदरपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें हल्द्वानी/पंतनगर की ओर जाना है वह दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड रुद्रपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे इसके अतिरिक्त आपातकालीन वाहन पूर्व की भाँति आवागमन करते रहेंगे
nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *