Nirbhik Nazar

अल्मोड़ा बस हादसा: उत्तराखंड में 36 मौतों की जांच के आदेश, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, 3 अधिकारी निलंबित

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा हुए बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए इस संबंध में पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है. वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.

सोमवार को अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई. बताया जा रहा कि हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके मौजूद है वहीं नैनीताल पुलिस टीम भी पहुंच गई.

प्रशासन ने अल्मोड़ा सड़क हादसे में 36 लोगों के मौत की पुष्टि की. जबकि तीन लोगों को एम्स इलाज के लिए भेजा गया है. बाकी घायलों का इलाज रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने कहा कि अभी तक 36 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को  1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. एम्स से डॉक्टर्स की टीम रामनगर आएगी. मौके पर SDRF, SDM, प्रशासन है.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
इस हादसे में 36 यात्रियों का मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल है इनमें से 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया गया है. माना जा रहा है कि मौत का आकंड़ा और बढ़ सकता है. अभी भी बस में कुछ लोगों के फंसे होने की ख़बर है, जिसके बाद बस को काटकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.’

सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में बेहद दुखद घटना घटी है. लोगों ने जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए सभी काम किए जा रहा है. तत्काल सभी अफसरों को मौके पर जाने के आदेश दिए गए हैं. इस घटना में जो लोग भी संबंधित होंगे, जिन्होंने लापरवाही की होगी उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज है. मुख्य सचिव पूरे घटना की निगरानी कर रही हैं. मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें औऱ घायलों की स्थिति जल्द ठीक हो जाए, इसकी कामना है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 2 7 8
Users Today : 6
Users Last 30 days : 382
Total Users : 75278

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *