ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। गौतमबुद्धनगर का एसएसपी रहने के दौरान उन्हें 9 जनवरी 2020 को एक अश्लील वीडियो सामने आने के बाद निलंबित किया गया था। इस मामले में निलंबन खत्म किए जाने की पुष्टि गृह विभाग की तरफ से की गई है। असल में, 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। वैभव कृष्ण की शिकायत पर डीजीपी की अध्यक्षता में एक विशेष टीम से इन आरोपों की जांच कराई गई थी। एसआईटी की जांच में 5 में से दो अधिकारियों आईपीएस अजय पाल शर्मा और आईपीएस हिमांशु कुमार के खिलाफ विस्तृत जांच की सिफारिश भी की गई थी।
इन दोनों अफसरों के खिलाफ विजिलेंस की जांच चल रही है. इसी बीच, वैभव कृष्णा का आपत्तिजनक वीडियो आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें निलंबित किया था। लेकिन अब लंबे समय के इंतजार के बाद वैभव कृष्ण को बहाल कर दिया गया है।