Nirbhik Nazar

गढ़वाल मंडल के 6 असिस्टेंट टीचर्स की सेवा समाप्त, कईयों को नोटिस जारी, एक्शन में शिक्षा विभाग

श्रीनगर: गढ़वाल मंडल के पांच जनपदों पर 12 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. जिस पर एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग ने 6 सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त कर दी है. तीन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति को लेकर नोटिस जारी किया गया है. दो के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है. एक शिक्षक ने पांच दिन अनुपस्थित रहने के बाद अब ज्वाइनिंग दे दी है.

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी एसबी जोशी ने यह आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया मंडल में लंबे समय से अनुपस्थित, शारीरिक व मानसिक रुप से अस्वस्थ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षको के लंबे समय से अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया है. गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में 12 शिक्षका लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. जिनमें जनपद पौड़ी गढ़वाल के 4, रुद्रप्रयाग व टिहरी के 3-3 और देहरादून व हरिद्वार के 1-1 सहायक अध्यापक शामिल हैं. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी एसबी जोशी ने बताया 1 साल से अधिक समय से विद्यालयों में अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को नोटिस जारी करने के साथ ही समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित की गई. बावजूद इसके कई शिक्षकों ने तैनाती नहीं दी.

उन्होंने बताया पौड़ी जिले के राकउमावि पोखड़ा की सहायक अध्यापिका अंजलि पांडेय, रुद्रप्रयाग के जीआईसी कंडाली के सहायक अध्यापक जसपाल सिंह राणा, अटल उत्कृष्ट जीआईसी उखीमठ के शोभित बहुगुणा, जीआईसी कोठगी के वीरपाल सिंह चौहान, टिहरी जिले के जीआईसी काटल, जौनपुर की लक्ष्मी रानी और देहरादून जिले के जीजीआईसी कोटीकनासर की सहायक अध्यापिका नजाकत सुल्ताना की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है. जनपद पौड़ी के जीआईसी बहेड़ाखाल के सहायक अध्यापक शैलेंद्र कुमार, अटल उत्कृष्ट जीआईसी हल्दूखाता की सहायक अध्यापिका सरिता शर्मा व हरिद्वार जिले के राउमावि सरठेड़ी के सहायक अध्यापक लखीराम को लंबे समय से अस्वस्थ रहने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नोटिस भेज दिया गया है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *