Nirbhik Nazar

पाबौ ब्लॉक के कई गांवों में भालू की धमक, वन विभाग से की निजात दिलाने की मांग

पौड़ी: गढ़वाल वन विभाग के पौड़ी के दमदेवल रेंज में पाबौ ब्लॉक के कई गांवों में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है. भालू लगातार गांव के आसपास दिखाई दे रहा है. साथ ही गौशालाओं में घुसकर मवेशियों पर हमला कर रहा है. हाल ही में चरगढ गांव में भालू ने एक गौशाला तोड़कर एक मवेशी को मार डाला और ग्रामीणों के आने पर भाग निकला. वहीं गांव में भालू की धमक से ग्रामीण खौफजदा हैं.

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप नेगी के अनुसार गांव में पहली बार है, जब भालू ने मवेशियों पर इस प्रकार हमला किया है. इससे पहले जबरौली गांव में भालू ने दो बकरियों को मार डाला था. वन विभाग के रेंजर राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भालू ने अब तक 4 मवेशियों पर हमला किया है और वन विभाग भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहा है.

उप प्रभागीय वनाधिकारी (SDO) आयशा बिष्ट ने बताया कि उनकी टीम ग्रामीणों को भालू के आतंक से बचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. इसके साथ ही भालू को उस क्षेत्र से भगाने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. ग्रामीणों को भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए वनकर्मियों की गश्त तेज कर दी गई है. मुख्य रूप से भालुओं को सुरक्षित रूप से उनके प्राकृतिक आवासों की ओर भगाने, ग्रामीणों को सतर्क करने और जंगल के पास के क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों पर कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को घर से अकेले ना निकलने की अपील की गई है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *