Nirbhik Nazar

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में की शपथ ग्रहण, बोले सबको साथ लेकर चलूँगा

ब्यूरो रिपोर्ट

देहारादून: तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। फिलहाल नई सरकार में किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्‍हें नया नेता चुना गया। बैठक में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री और उत्‍तराखंड के प्रभारी रमन सिंह, रमेश पोखरियाल के अलावा कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्‍यक्ष बंशीधर भगत, दुष्‍यंत कुमार गौतम, यशपाल आर्य, रेखा आर्य समेत उत्‍तराखंड से भाजपा के तमाम सांसद और विधायक मौजूद रहे।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘मैंने अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया।  अटल जी ने हमारे साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया. ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की इससे मुझे प्रेरणा मिली।  मेरी सफलता में RSS के अलावा पत्नी, माता-पिता सबका हाथ है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की कमान अब तीरथ सिंह रावत को सौंपी गई है। इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे यह पदभार दिया। मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।’

सबको साथ लेकर चलूंगाः तीरथ सिंह रावत

राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर प्राथमिकता के बारे में तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘आम जनता को विश्वास में लेकर आगे बढ़ने का काम करूंगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम किया उनको लेकर आगे बढ़ूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार धाम रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश रेल परियोजना को आगे बढ़ाना है।’ उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे। जिनके लिए उत्तराखंड बना यहां की खेती, पर्यटन को आगे बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी। आपकी सफलता में किसका हाथ है, के सवाल पर राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘मैंने अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया। अटल जी ने हमारे साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की इससे मुझे प्रेरणा मिली। मेरी सफलता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अहम भूमिका है और मुझे यहीं से प्रेरणा मिली. पत्नी, माता-पिता सबका हाथ है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *