प्रयागराज: महाकुंभ के पहले 4 दिनों में 7 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, और आज पांचवे दिन भी श्रद्धालुओं का तांता जारी है। बता दें कि गुरुवार को भी संगम तट पर लाखों भक्तों ने स्नान किया, जबकि कई अन्य ने संतों के पंडालों में पहुंच कर आशीर्वाद लिया और कथाएं सुनीं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी हुई है, और संगम क्षेत्र में हर ओर आस्था का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस जनसैलाब को सनातन धर्म के प्रति लोगों की गहरी आस्था का प्रतीक बताया है।
विदेशों से भी बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु
न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से आए भक्ति नरसिम्हा स्वामी ने बताया कि उन्होंने कई वर्षों से महाकुंभ में शामिल होने का सपना देखा था, और इस बार उन्हें यह मौका मिला है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं कई वर्षों से इस महाकुंभ मेले में आना चाहता था, लेकिन इस बार मुझे समय मिला। मैंने खुद से कहा कि मैं अब जा रहा हूं, और अब मैं यहां हूं।’ भक्ति नरसिम्हा स्वामी के अलावा भी महाकुंभ ने लाखों विदेशी सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।
श्रद्धालुओं के लिए है शानदार व्यवस्था
बता दें कि महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए बेहद ही शानदार व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु यहां की गई भोजन की व्यवस्था से भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सुरभि शोध संस्थान जैसे समाजसेवी संगठन श्रद्धालुओं के लिए न केवल नाश्ता और खाना उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि उनकी सेवा में भी जुटे हैं। इस तरह के भंडारे श्रद्धालुओं के लिए काफी राहत वाले सिद्ध हो रहे हैं क्योंकि उन्हें शुद्ध खाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ रहा है। वहीं, भोजन की प्रचुरता की वजह से वे धार्मिक अनुष्ठानों में भी बगैर किसी चिंता के शामिल हो रहे हैं।
मौनी अमावस्या के लिए विशेष तैयारियां
योगी सरकार के द्वारा मौनी अमावस्या के मौके पर अधिकतम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रेलवे ने भी आगामी 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे द्वारा किए गए अतिरिक्त इंतजामों से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
अखिलेश ने क्या कहा —
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर बयान दिया है और सरकार के ऊपर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।
व्यापारी कानपुर छोड़कर जा रहे- अखिलेश
अखिलेश ने सरकार पर नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के लिए निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा- “याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म हो जाएगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद जीएसटी आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बरबाद हो गए। अब नयी लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।”
जीएसटी वसूली और भ्रष्टाचार कारण- अखिलेश
अखिलेश ने कानपुर से कारोबार के जाने का ठीकरा जीएसटी पर फोड़ा है। अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने इन्वेस्टमेंट मीट कराया जिससे कोई भी फायदा नहीं हुआ, लेकिन जो कारोबारी पहले से थे, जिनका कारोबार चल रहा था वह कानपुर छोड़कर जा रहे हैं, लखनऊ छोड़कर जा रहे हैं। ये इनके जीएसटी वसूली और भ्रष्टाचार के कारण जा रहे हैं। जब ये खबरें और लोग जानेंगे तो जो यूपी में निवेश करने आने वाले थे वो भी नहीं आएंगे।