Nirbhik Nazar

महाकुंभ 2025: सीएम धामी ने किया प्रयागराज में ड्यूटी देने वाले SDRF जवानों को सम्मानित, सौंपा ₹5 लाख का चेक

देहरादूनः प्रयागराज महाकुंभ संपन्न हो चुका है. महाकुंभ में सुरक्षा और कानून व्यवस्था संभालने वाले जवान भी अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो चुके हैं. कुंभ में उत्तराखंड के एसडीआरएफ जवानों ने भी ड्यूटी दी. मंगलवार को सीएम धामी ने सीएम आवास में महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले एसडीआरएफ जवानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया.

महाकुंभ प्रयागराज में सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को सीएम धामी ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यूपी के महाकुंभ में अपनी सेवाएं दी हैं, उनका अनुभव उत्तराखंड के हर बड़े आयोजन में काम आएगा. इतना ही नहीं, आगे आने वाले हरिद्वार 2027 कुंभ में भी राज्य को इनका लाभ मिलेगा. कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी. प्रयागराज महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है. इससे भीड़ का कुशल प्रबंधन करने में सफल होंगे. सीएम धामी ने एसडीआरएफ को 5 लाख का चेक देकर सम्मानित किया.

सीएम धामी ने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की व्यवस्था को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था. बेहतर व्यवस्था और प्रबंधन से यूपी के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सिर ऊंचा हुआ है. यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे. हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो, जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड की एसडीआरएफ की टीम ने पूरे कुंभ के आयोजन में अपनी सेवा से शानदार भूमिका निभाई है. एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड के कई पीसीएस अफसरों ने भी इस कुंभ में अपनी सेवाएं दीं.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *