Nirbhik Nazar

दिल्ली से आए BJP प्रभारी दुष्यंत गौतम  ने घोषित किए BJP के नए जिलाध्यक्ष

ऋषिकेश: उत्तराखंड में एक ओर कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं तो वहीं अब तक मंत्री पद नहीं पा सके नेताओं में उम्मीद की किरण जागी है. आज उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश के दौरे पर आए हैं. आते ही वो ताबड़तोड़ बैठकें ले रहे हैं.

संसदीय बोर्ड करेगा कैबिनेट विस्तार पर फैसला

अपने दौरे के तह ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात की. राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा, “…यह संसदीय बोर्ड का मामला है. वे इस पर फैसला करेंगे. एक बार जब वे इसे मंजूरी दे देंगे, तो इसका विस्तार किया जाएगा…”

राजेंद्र तड़ियाल बने बीजेपी जिलाध्यक्ष

उत्तराखंड बीजपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ऋषिकेश में बीजेपी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन आत्मक जनपद ऋषिकेश के लिए डोईवाला निवासी राजेंद्र तड़ियाल को जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की. भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वेडिंग प्वाइंट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

दुष्यंत गौतम ने की राजेंद्र तड़ियाल के नाम की घोषणा

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की ओर से ऋषिकेश जिलाध्यक्ष पद पर राजेंद्र तड़ियाल के नाम की घोषणा की गई. उनकी इस घोषणा का उपस्थित सभी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. राजेंद्र सिंह तड़ियाल डोईवाला के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पूर्व वह भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे थे.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि-

कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर काम करने की नसीहत:

भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. यहां संगठन के भीतर सांसद हो, विधायक हो, मंत्री हो या आम कार्यकर्ता, सभी का वोट एक समान है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र तड़ियाल ने अपने कार्यालय में इससे पूर्व संगठन के भीतर सक्रिय रूप से बेहतर सेवाएं दी हैं. सभी लोग मिल जुलकर संगठन को और मजबूत बनाने का काम करेंगे.
दुष्यंत गौतम, उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी-

जिलाध्यक्ष के लिए थे कई उम्मीदवार

आपको बता दें कि ऋषिकेश के कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी की थी. लेकिन आज एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जैसे ही जिला अध्यक्ष की घोषणा की, कई दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर गया. इसके साथ ही पार्टी ने प्रताप सिंह बिष्ट को नैनीताल, मनोज पाल को काशीपुर और कमल कुमार जिंदल को उधम सिंह नगर का नया जिलाध्यक्ष बनाया है. इसी तरह बीजेपी ने गिरीश जोशी को पिथौरागढ़, महेश नयाल को अल्मोड़ा, प्रभा गड़िया को बागेश्वर और गोविंद सावंत को चंपावत का संगठन पर्व के तहत नया जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया है.

गौरतलब है कि ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रेमचंद अग्रवाल विधायक हैं. अग्रवाल अभी शहरी विकास और वित्त मंत्री हैं. इसके साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल के पास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन व जनगणना मंत्रालय भी हैं.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *