Nirbhik Nazar

उत्तराखंड में हुआ हेली सेवा का विस्तार,  धामी ने बागेश्वर और नैनीताल के साथ अन्य रूटों पर भी मिलेगी हेलीकॉप्टर की सुविधा, CM ने किया शुभारंभ

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर सरकार जोर दे रही है. जिसके तहत तमाम शहरों को हेली सेवाओं से भी जोड़ रही है. ताकि, ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें. इसी कड़ी में देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी के साथ ही हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है. जिसका शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कहा कि ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की जा रही इन चार हेली सेवाओं से राज्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी. बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. बागेश्वर, नैनीताल और मसूरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थल हैं. इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वादियां, हरे-भरे पहाड़, ऐतिहासिक मंदिर और समृद्ध संस्कृति देश और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.

नैनीताल अपनी मनोरम झीलों, नयना देवी शक्तिपीठ और कैंची धाम जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. सरयू और गोमती नदी के पावन संगम पर स्थित बागेश्वर का क्षेत्र पवित्र बागनाथ मंदिर और प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले के लिए जाना जाता है. हेली सेवा की शुरुआत से अब इन क्षेत्रों की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद लेने वाले पर्यटक यहां और भी आसानी से पहुंच सकेंगे.

8 से 10 घंटे की यात्रा अब 1 घंटे में होगी

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून से इन स्थानों पर पहुंचने में सड़क मार्ग से लगभग 8 से 10 घंटे लगते हैं. अब हेली सेवा शुरू होने से यह यात्रा करीब 1 घंटे की हो जाएगी. इमरजेंसी की स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आम आदमी को भी हवाई यात्रा करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से उड़ान योजना शुरू की थी.

उत्तराखंड में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाएं शुरू करने पर जोर

इस योजना ने उत्तराखंड में हवाई संपर्क को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसके अंतर्गत राज्य के कई हिस्सों में हवाई पट्टियों और हेलीपोर्ट्स का विकास किया गया है. उत्तराखंड में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिनमें से अब तक 12 हेलीपोर्ट्स पर सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं.

अब तक हेली सेवा से जुड़े ये नगर: इन हेली सेवाओं से अब तक गौचर, श्रीनगर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ा जा चुका है. उन्होंने कहा कि हेली सेवाएं राज्य में न केवल आवागमन को सुगम बनाएंगी. बल्कि, दैवीय आपदा के समय दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के लिए भी एक जीवन रेखा के रूप में भी कार्य करेंगी.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए सरकार प्रयासरत

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार राज्य में हवाई संपर्क को और अधिक सशक्त बनाने के लिए घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए भी लगातार प्रयासरत है.

क्षेत्रीय संपर्क योजनाके तहत संचालित की जा रही 3 हेली सेवाएं

इन हेली सेवाओं के शुभारंभ के दौरान हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले लोगों से सीएम धामी ने वर्चुअली बातचीत भी की. देहरादून से मसूरी की हेली सेवा ‘उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना’ के तहत संचालित की जा रही है. जबकि, बाकी 3 हेली सेवाएं केंद्र सरकार की ‘क्षेत्रीय संपर्क योजना’ के तहत संचालित की जा रही है.

हेली सेवाओं के संचालन का समय और किराया-

  • देहरादून से नैनीतालका किराया 4,500 रुपए प्रति यात्री रखा गया है. देहरादून से सुबह 15 और दोपहर 2.25 बजे हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. इसी तरह नैनीताल से वापसी के लिए सुबह 9.10 और दोपहर 3.20 बजे उड़ान भरेगा.
  • देहरादून से बागेश्वरका किराया 4,000 रुपए प्रति यात्री रखा गया है. देहरादून से सुबह 20 और दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. इसी तरह बागेश्वर से सुबह 11.10 और दोपहर 1.20 बजे वापसी होगी.
  • हल्द्वानी से बागेश्वरका किराया 3,500 रुपए प्रति यात्री रखा गया है. हल्द्वानी से सुबह 30 और दोपहर 2.45 बजे उड़ान भरेगा. इसी तरह बागेश्वर से सुबह 9.00 और दोपहर 3.00 बजे वापसी के लिए हेलीकॉप्टर उड़ेगा.
  • देहरादून से मसूरीका किराया 2,578 रुपए प्रति यात्री रखा गया है.

कितना सीटर और हफ्ते में कितने दिन उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर

वहीं, देहरादून-मसूरी के बीच 5 सीटर, जबकि अन्य जगहों के लिए 7 सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं देंगी. देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा हफ्ते में सातों दिन एवं दिन में दो बार संचालित होंगी. इसके अलावा मसूरी-देहरादून हेली सेवा पहले महीने में रोजाना एक उड़ान भरेगी.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *