Nirbhik Nazar

उत्तराखंड: भारत-पाक तनाव: चमोली के टैक्सी चालकों का राष्ट्र प्रेम, सैनिकों के लिए फ्री सेवा की घोषणा

चमोली: भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच पूरे देश में एक बार फिर राष्ट्र प्रेम की भावना चरम पर है. हालात की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के अधिकतर सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. वहीं जो कर्मचारी पहले से लीव पर गए है, उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है. वहीं, छुट्टी पर घर आए सेना के जवान भी देश की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी पर लौट रहे हैं. ऐसे समय में चमोली ज़िले के युवाओं ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए अपनी टैक्सी सेवाएं सेना के जवानों के लिए निशुल्क कर दी हैं.

जिले के नंदानगर क्षेत्र से एसके टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी सुरेंद्र सिंह, नेगी बिज्जू भाई टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी बिज्जू नेगी, नवीन गौड़ और जोशीमठ की उर्गम घाटी से श्री बैकुंठ टैक्सी सेवा के स्वामी दर्शन नेगी ने छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों तक निशुल्क पहुंचाने की सेवा शुरू की है.

यह जानकारी सभी टैक्सी संचालकों ने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रीए दी हैं. साथ ही अपने मोबाइल नम्बर भी साझा किए हैं. सुरेंद्र सिंह और बिज्जू नेगी ने बताया कि उनके परिवारों में भी कई सदस्य सेना में कार्यरत हैं. इसलिए उनके भीतर देश भक्ति स्वाभाविक है.

उन्होंने कहा कि जब देश को हमारी जरूरत हो, तो हम पीछे कैसे रह सकते हैं? यदि भविष्य में रिटायर्ड जवानों को भी सेवा के लिए बुलाया जाता है, तो हम उनके लिए भी मुफ्त टैक्सी सेवा प्रदान करेंगे. इन युवाओं की यह पहल न केवल एक सशक्त संदेश देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सीमाओं की रक्षा केवल हथियारों से नहीं, बल्कि जनसमर्थन और भावनात्मक सहयोग से भी की जाती है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News