देहारादून: दुगड्डा रतुआधाब मार्ग पर सड़क निर्माण में हुए घटिया गुणवत्ता वाले कार्यों पर बड़ी कारवाई की गई है आज सीएम ने अजीत सिंह सहायक अभियंता निर्माण खंड दुगड्डा ज़िला पौड़ी गढ़वाल और अनिल कुमार (अपर सहायक अभियंता) निर्माण खंड दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल को निलंबित कर दिया है और सीएम तीरथ ने मामले पर जांच बैठाई है।
