Nirbhik Nazar

देहरादून के लिए गडकरी ने देखा सपना, हवा में चलेगी डबल डेकर बस; CM धामी से मांगा प्रपोजल

देहरादून: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका सपना देहरादून में हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस शुरू करने का है, जिसमें लोग ऊपर ही ऊपर यहां से वहां सफर कर सकें। मंगलवार को यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि देहरादून में बहुत ट्रैफिक जाम रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘हर बार मैं हवाई जहाज से आता हूं, हेलीकॉप्टर से आता हूं। एक बार गाड़ी से भी आया हूं, यहां अंदर ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या है।’’

प्रपोजल भेजें धामी, सब कुछ संभव है- गडकरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस दौरान मौजूद थे। गडकरी ने कहा, ‘‘मेरा एक सपना है कि मैं हवा में चलने वाली ‘डबल डेकर’ बस देहरादून में शुरू करना चाहता हूं। जो ऊपर ही चलेगी। सवा सौ-डेढ़ सौ लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी से कहेंगे कि वह उन्हें इस संबंध में एक प्रपोजल भेजें। गडकरी ने कहा कि सब कुछ संभव है।

गडकरी ने कहा कि देहरादून में काफी अधिक ट्रैफिक जाम है। हालांकि देहरादून शहर के बारे में वो ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन जब एक बार गाड़ी से आए थे तब उन्हें पता चला कि शहर के भीतर काफी अधिक जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में उनका एक सपना है, जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने सीएम धामी से कहा कि वो उनको एक प्रपोजल भेजें।

युवा छात्रों से क्या बोले गडकरी?

उन्होंने युवा छात्रों से कहा, सब संभव है, बस हमें समस्याओं को समझना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समस्याओं को अवसरों में बदल देते हैं, जबकि कुछ लोग इसके उलट अवसरों को समस्याओं में बदल देते हैं।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News