Nirbhik Nazar

‘परी-आवरण सहयोग सोसाइटी’ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया प्रोग्राम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने का किया आहवान

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परी-आवरण सहयोग सोसाइटी द्वारा सी.आई.आई. और हिमालय वेलनेस कंपनी के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
परी-आवरण सहयोग सोसाइटी के अध्यक्ष और सी.आई.आई. उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक ने लोगों का स्वागत करते हुए मंच से अपनी बात रखी ।
प्रोग्राम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रोग्राम में 50 हितधारकों ने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के महत्व पर चर्चा और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम में पर्यावरण की रक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक योगदान के महत्व और आवश्यकता को बताया गया।
गढ़ी कैंट की विधायक सविता कपूर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर परी-आवरण सहयोग सोसाइटी के सचिव डॉ. जी.बी. जोशी, ओबेरॉय मोटर्स के एम.डी. और पूर्व अध्यक्ष और सी.आई.आई. उत्तराखंड पर्यावरण पैनल के संरक्षक राकेश ओबेरॉय, सी.आई.आई. के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।
वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान सामूहिक प्रयासों और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता से ही संभव है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सभी अतिथियों ने सोसायटी की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। सी.आई.आई. के राज्य प्रमुख गौरव लामा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News