Nirbhik Nazar

देहरादून में डेंगू के 88 मामले आए सामने, 52 लोग हुए रिकवर, 13 एक्टिव केस

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल राजधानी देहरादून में 88 मामले डेंगू के सामने आए हैं, जिसमें से 52 लोग रिकवर हुए हैं, वर्तमान में 13 एक्टिव केस हैं. यह सभी मरीज निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में डेंगू के कम मरीज सामने आए हैं.

डेंगू के नोडल अधिकारी डॉ. चंदन सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई बरसात की वजह से यह संभावना जताई जा रही थी कि डेंगू राजधानी देहरादून में विकराल रूप धारण कर सकता है. लेकिन लगातार चल रहे फॉगिंग,लार्वा सर्वे की वजह से डेंगू के मामले कम सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा साइट पर छिड़काव किया जा रहा है, जिससे डेंगू इस बार खतरनाक स्टेज पर नहीं पहुंचा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल 88 मामले डेंगू के सामने आए हैं, जिसमें से 52 लोग रिकवर हुए हैं, वर्तमान में 13 एक्टिव केस हैं, यह सभी मरीज निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

देहरादून में बीते रोज 104 मरीजों की डेंगू जांच की गई, जांच के बाद चार मरीज पॉजिटिव पाए गए. सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. इसमें तीन मामले देहरादून जबकि एक बिजनौर से है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक डेंगू नियंत्रण के लिए संयुक्त रूप से आशा और ड़ेंगू कार्यकर्ताओं की तरफ से 14688 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इस दौरान 56 घरों में लार्वा पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों में साफ सफाई रखें, गमले, कूलर और घर के आसपास पानी नहीं जमा होने दें, ताकि डेंगू मच्छर पनप ना पाएं.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News