Nirbhik Nazar

सीएम धामी बने किसान, खेतों में बहाया पसीना, बैलों से की धान की रोपाई

खटीमा: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक अनोखा अंदाज सीएम धामी का फिर से देखने को मिला है. अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर गए सीएम धामी ने इस बार न सिर्फ किसानों से मिले, बल्कि खेतों में धान की रोपाई कर किसान की तरह पसीना भी बहाया. इस दौरान सीएम धामी ने अपने पुराने दिनों को याद भी किया.

इस मौके पर सीएम धामी ने ”हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना की. साथ ही कृषकों के श्रम को भी नमन किया. दरअसल, शुक्रवार शाम को ही सीएम धामी अपने निज आवास नगरा तराई खटीमा पहुंचे थे.

शनिवार सुबह को सीएम धामी सबसे पहले अपने गांव नगरा तराई में स्थानीय काश्तकारों से मिले और फिर खेत में हल चलाया. सीएम धामी ने धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया. उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं. मुख्यमंत्री ने कृषकों से अपने जुड़ाव, संस्कृति और कृषि के जुड़ाव को भी अपने इस दौरान प्रदर्शित किया.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News