Nirbhik Nazar

उत्तराखंड: प्रदेश अध्यक्ष की सहमति के बाद भाजपा ने घोषित कीं 16 जिलों की कार्यकारिणी, 3 की बाद में होगी घोषणा

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने 16 जिलों की कार्यकारिणी घोषित कर दी। तीन जिलों की बाद में घोषित की जाएगी। संगठन ने जिलों में टीम को मजबूत करने के लिए उपाध्यक्ष, महामंत्री, जिलामंत्री, कोषाध्यक्ष से लेकर कार्यालय मंत्री, सह-कार्यालय मंत्री, मीडिया संयोजक, आईटी संयोजक, सोशल मीडिया संयोजक, सोशल मीडिया सह-संयोजक के पदों पर पदाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति के बाद संगठन के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऋषिकेश, रुड़की, चंपावत, अल्मोड़ा, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, देहरादून ग्रामीण, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून महानगर, रानीखेत, नैनीताल और कोटद्वार की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है।

चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की कार्यकारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा का इंतजार अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि अब नवरात्र में ही प्रदेश कार्यकारिणी का मुहूर्त निकलेगा क्योंकि सात सितंबर से पितृ पक्ष शुरू होने जा रहे हैं।

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News