Nirbhik Nazar

उत्तराखंड: 2 के बदले अब 3 दिन चलेगा रजत जयंती विशेष सत्र,  संसदीय कार्यमंत्री का वादा -पक्ष, विपक्ष सभी विधायकों को मिलेगा बोलने का मौका

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह विशेष सत्र तीन दिन तक चलेगा। पहले यह सत्र सिर्फ दो दिन के लिए निर्धारित था, लेकिन विधायकों द्वारा अधिक समय की मांग और चर्चा की उत्सुकता को देखते हुए एक दिन और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है । 5 नवंबर यानी आज भी सदन की कार्यवाही चलेगी। रजत वर्ष के इस विशेष सत्र में राज्य की 25 वर्ष की यात्रा और आगे की 25 वर्ष की दिशा पर विस्तृत चर्चा होनी है। सभी विधायक चर्चा में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News