Nirbhik Nazar

धामी का अखिलेश, राहुल, तेजस्वी पर बड़ा हमला, कहा-माता-पिता ने संस्कार नहीं सिखाए

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणियों का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान दिखाते हैं कि अखिलेश का मानसिक स्तर क्या है। धामी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि उन्हें भारतीय संस्कारों का सम्मान करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सपा सुप्रीमो और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा पलटवार किया। मंगलवार को रेसकोर्स में पत्रकारा से बातचीत में मुख्यमंत्री ने न केवल अखिलेश बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अखिलेश की प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी बताती है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री का मानसिक स्तर किस स्तर पर तक आ चुका है। केवल अखिलेश ही नहीं, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई लोग हैं, जिनको उनके परिजनों ने भारतीयता के मूल संस्कार ही नहीं सिखाए।

भारतीय संस्कारों में तो अपनी से कम आयु के व्यक्ति का भी सम्मान करना सिखाया जाता है। उनके प्रति दुराग्रह नहीं रखा जाता। जबकि ये लोग अपने से बड़ों पर भी अमर्यादित टिप्पणियां करते दिखते हैं। इनके माता-पिता, परिवार के बड़े बूढों को इन्हें अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए थे। पर, ऐसा नहीं हुआ। धामी ने कहा कि जिस प्रकार देश के विभिन्न राज्यों से चुनाव परिणाम आ रहे हैं, उसकी वजह से भी हताश होकर ये लोग लोकमर्यादा को छोड़कर अभद्रता कर रहे हैं।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News