Nirbhik Nazar

सीएम धामी ने किया बिल लाओ-इनाम पाओ योजना के मुख्य विजेताओं को पुरस्कृत, 1888 बने विजेता

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में बिल लाओ-इनाम पाओ योजना के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 के बीच संचालित इस योजना के तहत कुल 1888 उपभोक्ताओं ने पुरस्कार जीते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि योजना में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों ने राज्य के राजस्व संग्रहण को एक नई चेतना, एक नया दृष्टिकोण और एक नई ऊर्जा प्रदान की है।

योजना के तहत 90 हजार उपभोक्ताओं ने 270 करोड़ रुपये मूल्य के 6.5 लाख बिलों के साथ प्रतिभाग किया। योजना के तहत कुल 1888 लोगों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 17 माह तक 1500 प्रति माह मासिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News