Nirbhik Nazar

मुख्य सचिव ने की ITDA की समीक्षा, दिये सभी विभागों के लिए वेबसाइट एवं ऐप बनाने के लिए तैयारी करने के निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आईटीडीए, सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित विभागों को दी जाने वाली किसी भी सेवा के लिए सिंगल नीडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीडीए द्वारा सभी विभागों के लिए वेबसाइट एवं ऐप तैयार की जानी है। इसके लिए आईटीडीए को अपनी क्षमताओं को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए स्टेट डेटा सेंटर 2.0 को शीघ्र तैयार किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीडीए को मजबूत बनाए जाने के लिए बजट का प्राविधान भी किया जाए। उन्होंने आईटीडीए को निर्देश दिए कि आईटीडीए विभागों की आवश्यकताओं के अनुरूप आने वाले 5-10 सालों की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

मुख्य सचिव ने आईटीडीए को विभागों की वेबसाइट और ऐप को तैयार करने और संचालन के लिए शीघ्र एसओपी तैयार करे।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगौली, नितेश कुमार झा एवं दिलीप जावलकर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News