Nirbhik Nazar

अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जाँच के लिए गदरपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व मे कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादून: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड की तपिश थमने का नाम नहीं ले रही है पूरे प्रदेश में मामले की सीबीआई जांच और वी आई पी दोषियों का को सामने लाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। इसी को लेकर गदरपुर ऊधमसिंह नगर में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरते हुए बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से पर्दा उठाने और दोषियों को सख्त सजा का प्रावधान की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी विधायक गोपाल सिंह राणा विधायक आदेश चौहान सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नेताओं ने सरकार पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड आज भी केवल एक परिवार का निजी दुख नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की आत्मा, बेटियों की सुरक्षा और हमारी न्याय व्यवस्था पर लगा एक गहरा सवाल है।  जब महीनों बाद भी पीड़ित परिवार न्याय की प्रतीक्षा में है और सच तक पहुँचने की राह बार-बार रोकी जा रही है, तब प्रदेश सरकार की चुप्पी और टालमटोल वाला रवैया असहनीय हो जाता है।  न्याय तभी सार्थक होगा जब इस जघन्य अपराध की स्वतंत्र, निष्पक्ष CBI जांच हो और अपराधी चाहे कितने ही रसूख़दार क्यों न हों, उन्हें कानून के अनुसार कठोरतम सज़ा मिले।

आर्य ने कहा इसी संकल्प और उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए गदरपुर तहसील के बाहर जुलूस एवं धरना-प्रदर्शन कर सरकार की जवाबदेही तय करने का स्पष्ट संदेश दिया गया है।  यह संघर्ष किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि सच, इंसाफ़ और भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा का संघर्ष है और यह आवाज़ तब तक उठती रहेगी, जब तक अंकिता को पूरा न्याय नहीं मिल जाता।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News