Nirbhik Nazar

खेल मंत्री के पति के खिलाफ डालनवाला थाने में प्रदर्शन, रात में हरीश रावत भी समर्थन देने पहुंचे

देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल गिरधारी लाल साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाओं ने डालनवाला थाने में प्रदर्शन किया। रात में धरने को समर्थन देने हरीश रावत भी पहुंचे। इसके बाद एसपी सिटी ने पहुंचकर उनका मांगपत्र लिया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तो धरना समाप्त हुआ।

उधर, दिन में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन लाकर छोड़ दिया लेकिन वह फिर थाने पहुंच गए। देर शाम रात तक महिलाएं प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पर डटी हुई थीं। ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक मंच से दिए गए उस शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। इस मामले में दो जनवरी को एक शिकायत डालनवाला थाने में की थी लेकिन आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। रौतेला ने कहा कि महिला कांग्रेस तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक कानूनी कार्रवाई नहीं होती।

रात में एसपी सिटी प्रमोद कुमार डालनवाला थाने पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उनका मांग पत्र लिया। उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, इसके बाद धरना समाप्त हुआ। डालनवाला थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने कहा, पूर्व में एक प्रार्थनापत्र कांग्रेस नेता की ओर से दिया जा चुका है। मामला अल्मोड़ा से संबंधित था इसलिए वह प्रार्थनापत्र अल्मोड़ा भेजा जा चुका है। तीन बार हमने महिलाओं को पुलिस लाइन छोड़ा लेकिन तीनों बार वह थाने आ गईं।

 

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News