Nirbhik Nazar

उत्तराखंड : सीएम धामी ने किया कटाक्ष, कहा – मतांतरण लव-लैंड जिहाद है हेट स्पीच तो फिर अच्छा ही है…

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेट स्पीट को लेकर एक मैगजीन द्वारा नंबर एक स्थान पर रखने पर कटाक्ष किया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब उन्हें यह पता चला कि उनका नाम हेट स्पीच पर पहले नंबर पर रखा गया है तो पहले उन्होंने सोचा कि ऐसा कैसे हो सकता है। वह किसी से इस प्रकार की बात नहीं करते।

पता करने पर उन्हें पता चला कि मतांतरण, दंगा निरोध कानून, लैंड जिहाद, लव जिहाद, थूक जिहाद, जनसांख्यिकीय बदलाव को लेकर जो कहा, उसे हेट स्पीच की श्रेणी में रखा है।

उन्होंने कहा यदि ये हेट स्पीच है तो फिर अच्छा ही है। वह इनसे कोई भी समझौता नहीं करेंगे। वह असुरक्षित उत्तराखंड व खतरों का उत्तराखंड की नहीं, बल्कि सुरक्षित उत्तराखंड की बात करेंगे। यह उनका और पूरी देवभूमि का संकल्प है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News