धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के जोरापोखर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद यादव की उनकी पत्नी और बच्चे के साथ एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीनों कार से रांची से घर जा रहे थे तभी डाल्टनगंज में यह दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कार और ट्रक की इस टक्कर में अखिलेश, उनकी पत्नी और बच्चे की घटनास्थल पर ही दु:खद मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ अन्य लोगों को रिम्स में भर्ती कराया गया है।

पलामू के पास छतरपुर के कउवल गांव निवासी सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ इलाज कराकर रांची से घर जा रहे थे। तभी डाल्टनगंज-रांची मुख्य मार्ग पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और बच्चे की मौके पर मौत हो गई।