देहरादून: के सहस्त्रधारा रोड पर सहस्त्रधारा चुना भट्टा से लेकर सहस्त्रधारा चौक आईटी पार्क के आसपास ,उषा कॉलोनी के क्षेत्र एवं सटे इलाकों में शाम ढलते ही बैंक द्वारा एटीएम मशीन खराब है एटीएम मशीन में कैश नहीं है इस तरह का बहाना बनाकर एटीएम मशीन का शटर बंद कर दिया जाता है । इससे स्थानीय जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय जनता की माने तो बैंक की लापरवाही के वजह से उन्हें अपने घर से 5 किलोमीटर दूर राजपुर रोड के एटीएम में पैसा लेने जाना पड़ता है।

आईटी पार्क स्थित स्टेट बैंक का एटीएम अक्सर 7:00 बजे के बाद खराब हो जाता है उसके ठीक बगल में यूनियन बैंक का एटीएम दिन के समय भी खराब रहता है इसी के साथ साथ उषा कॉलोनी गेट पर सटे स्टेट बैंक का एटीएम भी शाम के बाद यही हाल रहता है । कमोबेश सहस्त्रधारा रोड पर एटीएम मशीन और उसमें कैश का यही हाल है इससे ग्रामीणों को और स्थानीय जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
स्थानीय जनता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी देहरादून से करने की बात कही है। लेकिन उनके बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी बैंक के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि उनकी शिकायत का निरीक्षण करा कर जिलाधिकारी इन बैंक के दोषी जिम्मेदार एवं महोदय द्वारा अधिकारी पर उचित कार्रवाई करें