देहरादून: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में स्थित सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, राजकीय व निजी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय बंद रहेंगे। इनके केवल आनलाइन माध्यम से अध्ययन कार्य संपादित किया जाएगा। शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 20 अपै्रल को जारी गाइडलाइन में इससे जुड़े बिंदु को संशोधित किया है।

पहले जारी गाइडलाइन में शिक्षण संस्थानों को बंद रखने को कहा गया था, मगर कुछेक स्थानों पर गैर सरकारी संस्थान खुले हुए थे। इससे गफलत की स्थिति पैदा हो रही थी। इस सबको देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी संशोधित गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम आदेशों तक प्रदेश में स्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक व जूनियर स्कूल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट कालेज, बोर्डिंग, डिग्री कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट, सरकारी और निजी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय भी बंद रहेंगे।