हल्द्वानी: देश में कोरोना महामारी कहर बनकर टूट रही है। इस बुरे दौर में लोगों के फ्रंटलाइन वर्कर्स किसी मसीहा से कम नहीं। कोरोना वॉरियर्स अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने में लगे हुए है। देश में कोरोना संकट के दौरान मेडिकल वर्कर्स दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं। इस बीच, उत्तराखंड के हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीपीई किट पहना हुआ शख्स बारात में डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
https://twitter.com/dineshmansera/status/1386949309938032641
सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीई किट पहने डांस करता शख्स एंबुलेंस ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर का है। बैंड बाजे की आवाज सुनते ही एंबुलेंस ड्राइवर ने वहां जाकर डांस करना शुरू कर दिया। शुरुआत में तो लोग बारातियों के बीच PPE किट पहने शख्स को देखकर हैरान रह गए। लेकिन कुछ ही देर में जानकारी मिलने के बाद लोगों ने एंबुलेंस ड्राइवर को डांस करने दिया।
इस डांस का वीडियो वहां एक मेडिकल दुकानदार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यही वीडियो तेजी से पॉपुलर हो रहा है। एंबुलेंस ड्राइवर का नाम महेश हैं और वह पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित शवों को घाट पहुंचाने का काम कर रहा है। जब मेडिकल कॉलेज के बाहर बारात निकली तो ड्राइवर अपना तनाव और थकावट दूर करने के लिए बैंड बाजे की धुन पर डांस करने लगा। ड्राइवर के नाचने पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, कुछ लोग इसे तनाव दूर करने का जरिया बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे बेतुका भी करार दे रहे हैं।